चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में डेरा
चंडीगढ़: किसान मटका चौक तक करेगें मार्च
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगाया डेरा
700 से अधिक पुलिस कर्मी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
सरकार के अधिकारियों को सौंपेंगे मांग पत्र
चंडीगढ़, 02 सितम्बर 2024। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों ने 5 सितंबर तक पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। पंजाब के किसानी मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में किसानों का संघर्ष चल रहा है। प्रशासन ने किसानों को चंडीगढ़ के मटका चौक तक मार्च की परमिशन दी है। इस मार्च में एक हजार लोग ही शामिल हो पाएंगे। प्रदर्शन साढ़े तीन बजे शुरू होगा। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि उन्हें पैदल मार्च की परमिशन मिल गई है। जहां पर वह अपना मांग पत्र सरकार के अधिकारियों को सौंपेंगे। वहीं, प्रशासन ने फौरी इंतजाम किए गए हैं। करीब 700 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और रूलदू सिंह मानसा ने कहा कि आज महापंचायत की अहम मीटिंग है। किसान नेताओं का कहना है कि पानी एक गंभीर मुद्दा है। पानी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही भूमिगत जल स्तर गिर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। मार्च को रोकने के लिए प्रशासन व यूनियन के नेताओं में करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली। लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। प्रशासन की कोशिश रही कि यह मार्च न हो। इसके लिए आज दोबारा भी मीटिंग होने के आसार है। 5 सितंबर को मीटिंग कर रणनीति तय की जाएगी। 4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा। इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होंगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदर्शन में किसान अपने परिवारों सहित शामिल होंगे।
बाक्स
ट्रैफिक पुलिस ने शहर में किया ट्रैफिक डायवर्ट
सरोवर पथ-गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) से बुड़ैल चौक (सेक्टर 33/34-44/45 चौक) से सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 33/34-20) तक /21 चौक)। सेक्टर 34-सेक्टर 34 की वी-4 रोड और सेक्टर 34 ए/बी यानी श्याम मॉल की वी-5 रोड पर पोल्का बेकरी के सामने टी-पाइंट की ओर, फ्लावर्स मार्केट के पास और डिस्पेंसरी के पास यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा। सेक्टर 33/34 लाइट पाइंट से सेक्टर 34/35 लाइट पाइंट तक। दक्षिण मार्ग-आम जनता के लिए सरोवर पथ पर किसी भी मोड़ की अनुमति नहीं है। शांति पथ-यातायात को सेक्टर 33/45 लाइट पॉइंट से पुनर्निर्देशित किया जाएगा;सरोवर पथ की ओर मुड़ने की अनुमति नहीं है। (सेक्टर 43/44/51-52 चौक) मटौर चौक से गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) की ओर आने वाले वाहनों को बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है, इसलिए लोगों को मटौर चौक पर ही बाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है। फैदा लाइट पॉइंट से आने वाले वाहनों के लिए, गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) पर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है; लोगों को सेक्टर 45/46-49/50 लाइट पीक्विंट पर दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →