चंडीगढ़: सेक्टर-34 स्थित ग्राउंड में किसान
चंडीगढ़: बारिश में भी किसान सेक्टर-34 स्थित ग्राउंड में डटे
5 सितंबर को किसान यूनियनों की होगी मीटिंग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 04 सितम्बर 2024। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन चंडीगढ़ में हो रही बारिश्श में भी डटे हुए है। चंडीगढ़ में देर रात से बारिश जारी है। उसके बाद भी किसान अपनी मांगो के लिए जमें हुए है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे मंजूर नही होती हम नही जाएगें। के बैनर तले किसानों ने पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। किसानो ने ट्रैक्टरो ट्रालियों में ही अपना किसानो ने रैन-बसेरा बनाकर रैली मैदान में पांच दिन तक रुकने के सारे इंतजाम किए हुए है। उनकी ट्रॉलियों और गाड़ियों में गद्दे, टेबल फैन, बर्तन, टेंट, राशन का सामान, स्टोव, सिलेंडर आदि लिए हुए हैं। 5 सितंबर को मीटिंग कर रणनीति तय की जाएगी। 4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा। इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होंगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। हजारों की संख्या में किसानो ने सोमवार को सेक्टर-34 मेला ग्राउंड से मटका चौक मार्च निकाला था। पंजाब खेत मजदूर यूनियन और बीकेयू (उग्राहां) ने भगवंत मान सरकार से कृषि नीति लागू करने, युवाओं के लिए रोजगार और नशीली दवाओं के खतरे को रोकने की मांग कर रहें है। पंजाब के किसानी मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में किसानों का संघर्ष चल रहा है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और रूलदू सिंह मानसा ने कहा कि आज महापंचायत की अहम मीटिंग है। किसान नेताओं का कहना है कि पानी एक गंभीर मुद्दा है। पानी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही भूमिगत जल स्तर गिर रहा है। प्रदर्शन में किसान अपने परिवारों सहित शामिल है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन और बीकेयू (उगराहां) भगवंत मान सरकार से कृषि नीति लागू करने, युवाओं के लिए रोजगार और नशीली दवाओं के खतरे पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →