दशहरा ग्राउंड में जमाया डेरा
चंडीगढ़: किसानों ने सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में जमाया डेरा
बीकेयू उगराहां का चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन जारी
चंडीगढ़, 03 सितम्बर 2024। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों ने 5 सितंबर तक पक्का मोर्चा लगा लिया है। हजारों की संख्या में किसानो ने सोमवार को सेक्टर-34 मेला ग्राउंड से मटका चौक मार्च निकाला था। पंजाब खेत मजदूर यूनियन और बीकेयू (उग्राहां) ने भगवंत मान सरकार से कृषि नीति लागू करने, युवाओं के लिए रोजगार और नशीली दवाओं के खतरे को रोकने की मांग कर रहें है। पंजाब के किसानी मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में किसानों का संघर्ष चल रहा है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और रूलदू सिंह मानसा ने कहा कि आज महापंचायत की अहम मीटिंग है। किसान नेताओं का कहना है कि पानी एक गंभीर मुद्दा है। पानी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही भूमिगत जल स्तर गिर रहा है।
5 सितंबर को मीटिंग कर रणनीति तय की जाएगी। 4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा। इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होंगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदर्शन में किसान अपने परिवारों सहित शामिल है। किसानों ने रैली मैदान में कम से कम पांच दिन तक रुकने के सारे इंतजाम कर लिए हैं. उनकी ट्रॉलियों और गाड़ियों में गद्दे, टेबल फैन, बर्तन, टेंट, राशन का सामान, स्टोव, सिलेंडर आदि भरे हैं। पंजाब खेत मजदूर यूनियन और बीकेयू (उगराहां) भगवंत मान सरकार से कृषि नीति लागू करने, युवाओं के लिए रोजगार और नशीली दवाओं के खतरे पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →