डल्लेवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 31 दिसंबर, 2024ः खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब सरकार अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाई। वहीं इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया था।
यह डेडलाइन कोर्ट ने अवमानना याचिका की सुनवाई में दी। जिसमें उनके डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के पिछले आदेश को लागू नहीं किया गया। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने किसानों और डल्लेवाल को मनाने की काफी कोशिश की। 29 और 30 दिसंबर को रिटायर्ड ADGP जसकरण सिंह के साथ पटियाला पुलिस के सीनियर अफसरों को भेजा गया। उन्होंने किसान नेताओं और डल्लेवाल से भी बात की लेकिन वे राजी नहीं हुए। रविवार की रात पुलिस ने तैयारी भी की थी लेकिन किसानों को भनक लगने के बाद जबरदस्ती ले जाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →