चंडीगढ़ प्रशासन में अधिकारियों के प्रभारों का पुनः आवंटन
वित्त सचिव दीप्रवा लाकड़ा, अवकाश पर और गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़, ट्रेनिग पर
रमेश गोयत
चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। यह निर्णय वित्त सचिव दीप्रवा लाकड़ा के अवकाश और गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के कारण लिया गया।
वित्त सचिव के अवकाश के दौरान प्रभार आवंटन:
- प्रेरणा पुरी, आईएएस: सचिव एस्टेट्स और मुख्य प्रशासक।
- अजय चगती, आईएएस: सचिव परिवहन।
- निशांत कुमार यादव, आईएएस: सचिव हाउसिंग।
- अनुराधा एस. चगती, सीएसएस: सचिव वित्त, कोषागार एवं लेखा, स्थानीय निधि ऑडिट, योजना और सांख्यिकी।
गृह सचिव के प्रशिक्षण कार्यक्रम (5 जनवरी से 2 फरवरी) के दौरान प्रभार आवंटन:
- प्रेरणा पुरी, आईएएस: सचिव गृह, पुलिस, जेल, समन्वय और प्रोटोकॉल; सचिव पर्यावरण एवं वन; सचिव शहरी नियोजन; और मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
- अजय चगती, आईएएस: सचिव स्थानीय सरकार और शहरी विकास; सचिव जल संसाधन।
- अभिजीत विजय चौधरी, आईएएस: सचिव कानून एवं न्याय।
- निशांत कुमार यादव, आईएएस: सचिव राजस्व।
- हरी कल्लीकट, आईएएस: सचिव संस्कृति और सचिव पर्यटन।
प्रेरणा पुरी, पर्यावरण एवं वन विभाग और गृह विभाग का कार्यभार संभालेंगी, जब तक दीप्रवा लाकड़ा अवकाश के बाद कार्यभार नहीं संभालते।
प्रशासनिक जिम्मेदारियों के इस पुनः आवंटन का उद्देश्य चंडीगढ़ प्रशासन की सुचारु कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →