यूपी में बड़ा फेरबदल, 46 IAS अफसरों का तबादला
लखनऊ, 03, जनवरी 2025: योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को अलग-अलग विभागों में स्थानांतरित कर दिया है। संजय प्रसाद (आईएएस: 1995: यूपी) , जो पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे, अब गृह विभाग के प्रमुख होंगे। दीपक कुमार (आईएएस: 2000: यूपी) को अतिरिक्त मुख्य सचिव , गृह, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया । उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
एल वेंकटेश्वरलू (आईएएस: 1991: यूपी) अब अपने वर्तमान पद के साथ-साथ समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, जनजाति विकास, प्रबंध निदेशक, यूपी सिडको, निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
बीएल मीना (आईएएस: 1991: यूपी) को होमगार्ड के प्रमुख सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन वे उद्यान, रेशम और खाद्य प्रसंस्करण के प्रमुख सचिव बने रहेंगे। यहां उन आईएएस अधिकारियों की पूरी सूची दी गई है जिन्हें दूसरे विभागों में स्थानांतरित किया गया है ।
डिटेल के लिए क्लिक करें
https://drive.google.com/file/d/1nKNOYJ434zqyX-3PtPchIxvVrBaLWhPo/view?usp=sharing
केके
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →