Shimla Winter Carnival: सतिंदर सरताज ने गया ..सुक्खू राजी हो जावे, फेर भी रौला नईयो पाईदा... बजी तालियां, महफिल लूट ले गए सरताज
बाबूशाही ब्यूरो, 03 जनवरी 2024
शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर वीरवार को विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने
जब सामने बैठे मुख्यमंत्री को देख गीत के बोल बदले तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।
सरताज ने अपने मशहूर गीत सजन राजी हो जावे, फेर भी रौला ...के बोल बदलकर कहा सुक्खू राजी हो जावे, फेर भी रौला नइयो पाइदा।
उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब रंग जमाया। सरताज ने पहाड़ी और पंजाबी गाने गाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों का जोश अपने चरम पर तब पहुंचा जब उन्होंने उडारियां और सजन राजी हो जावे फेर भी... गीत गाए। हिमाचली लोक गीत माई नी मेरिये शिमला दी राहे चंबा कितनी की दूर...जब गाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सरताज ने कहा कि यह गाना उन्होंने पहाड़ों की रानी शिमला को समर्पित किया है। कार्यक्रम की शुरुआत सरताज ने साईं ने मेरी फरियाद ...गाने से की। इसके बाद उन्होंने चन्ना दा घर, मासूमियत, बीत जानिया और हीरिये फकीरिये जैसे गीत गाए। सतिंदर सरताज की प्रस्तुति ने शिमला विंटर कार्निवल को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। दर्शकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और सरताज की गायकी की जमकर तारीफ की।
शिमला के इस सांस्कृतिक आयोजन में सरताज की उपस्थिति और उनके गीतों ने शिमला के स्थानीय संगीत प्रेमियों में जहां उत्साह से भर दिया वहीं सैलानियों का शिमला भ्रमण भी यादगार बना दिया। इससे पहले संजीव मल्होत्रा ने चुटकुले सुनाकर लोगों को लोटपोट किया। इसके अलावा आरजे शैंकी, प्रियंका शर्मा, निक्की आर्ट्स ने प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसपी संजय गांधी, महापौर सुरेंद्र चौहान सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →