Himachal News: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को मिली 40 फीसदी भूमि, अब तक 122 में से 49 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
बाबूशाही ब्यूरो, 03 जनवरी 2025
धर्मशाला। हिमाचल की बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजना कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अब तक करीब 40 फीसदी भूमि के अधिग्रहण काम पूरा होने जा रहा है। कुल 122 हेक्टेयर में से 49 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा प्रभावितों को दे दिया है। ऐसे में अब प्रदेश की ओर से तमाम सारी औपचारिक्ताओं को पूरा कर लिया जाए, तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय कभी भी आगामी प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
मांझी खड्ड के पार व एयरपोर्ट के साथ सटे सात मुहालों के लोगों को मुआवजा राशि मिलने के बाद विस्तारीकरण की दिशा में काम कभी भी शुरू किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का काम रफ्तार पकड़ सकता है। प्रशासन ने प्रभावितों को अब तक करीब 299 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित कर दी है।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के भू-अर्जन अधिकारी का कहना है कि प्रदेश सरकार से स्वीकृत राशि को तुरंत सहमति देने वालों के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है, ताकि इस प्रक्रिया को आसानी व तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
प्रदेश सरकार भी इस परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। सुरक्षा व पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए केंद्र सरकार व सेना भी अपनी आवश्यकताओं को दोहरा चुकी है।
ऐसे में प्रदेश सरकार निचले लेवल पर औपचारिकताओं को पूरा कर आगे भेजती है, तो केंद्र से जल्द हरी झंडी मिल सकती है। उधर, लैंड कलेक्टर व एसडीएम कांगड़ा इंशात जस्वाल का कहना है कि हवाई अड्डा प्रभावितों को मुआवजा राशि देने का काम लगातार चल रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →