Himachal News: PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव का दौरा
बाबूशाही ब्यूरो, 03 जनवरी 2025
कुल्लू। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को बंजार के जीभी के निकट तांदी गांव में बुधवार को हुए अग्निकांड से प्रभावित गांव का दौरा किया।
उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित लोगों के लिए चलाए गए राहत कार्यों का जायज़ा लिया।
उन्होंने प्रभावितों के लिए राहत के तौर पर निजी रूप से डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सामान, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट तथा तिरपाल इत्यादि भी प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रभावितों की जो आवश्यकता होगी उसको को पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव के लिए सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा तथा मार्च महीने के पश्चात पूरी सड़क को पक्का करने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा ताकि गांव में मकानों के पुनर्निर्माण के लिए सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सके।
उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। प्रभावित ग्रामीणों ने उनका मदद के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →