पंचकूला: सेक्टर 11 में दिनदहाड़े लाखों की चोरी
एडिशनल आरसीएस के घर से गहने और नगदी चोरी
रमेश गोयत
पंचकूला, 02 जनवरी। पंचकूला के सेक्टर-11 स्थित 1230 लाल क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सहकारिता विभाग में एडिशनल आरसीएस (कविता धनखड़) के घर से चोरों ने लाखों के गहने और नकदी चुरा ली। घटना के दौरान सुबह 10 बजेके करीब कविता धनखड़ अपने सेक्टर 2 पंचकूला कार्यालय में थीं, जबकि उनका बेटा अमन सिंह घर के पिछले कमरे में सो रहा था।चोरों ने बड़ी चतुराई से अमन सिंह के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर सभी अलमारियों को तोड़कर गहने और नकदी चोरी कर ली। घटना का पता तब चला जब अमन ने फोन कर अपनी मां को इस बारे में बताया।
कविता धनखड़ ने बताया कि चोर लगभग 6-7 तोला सोने के गहने और ₹10,000 नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचित कर लिखित शिकायत दी है।
कविता धनखड़ ने बताया कि हाल ही में उनके घर पर मरम्मत का काम हुआ था, जिसमें कई मजदूरों ने काम किया था। ठेकेदार ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पहले ही आगाह किया था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पुलिस मजदूरों की सूची के आधार पर उनसे पूछताछ करेगी।
बॉक्स
लाल क्वार्टर में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद सरकारी कर्मचारियों में डर का माहौल है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →