चंडीगढ़: 5 दिवसीय बार्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन
बार्डर एरिया के 25 युवा चंडीगढ़ पंजाब की संस्कृति से हुए रूबरू, चंडीगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 19 ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया कार्यक्रम
रमेश गोयत
चंडीगढ़। नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय बार्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया। सेक्टर 19 ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच राज्यों हिमाचल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उतर प्रदेश, उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त अमनदीप सिंह भट्टी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो वहीं नेहरू युवा केन्द्र संगठन पंजाब के राज्य निदेशक परमजीत सिंह व ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉ. बिंदू दुग्गल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा की जब भी युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता हैं तो उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत होते हैं। युवाओं को देश की विविधता को समझने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों के नागरिकों को अलग प्रकार की समस्याओं का सामना प्रतिदिन करना पड़ता हैं लेकिन वर्तमान समय में भारत सरकार सीमा क्षेत्रों के विकास और वहां के युवाओं को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में देशभर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। राज्य निदेशक परमजीत सिंह ने कहा कि पांच दिन तक चले इस कार्यक्रम में युवाओं ने यहां के सांस्कृतिक परंपराओं को जाना हैं तो वहीं युवाओं से जुड़े अलग अलग विषयों पर भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा की नेहरु युवा केन्द्र द्वारा युवाओं के विकास के लिए लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने बताया कि ये प्रतिभागी पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा की संस्कृति से रूबरू हुए तो वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए युवाओं और विकसित भारत से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं के लिए अलग अलग सत्रों का आयोजन भी किया गया जिसमें अलग अलग एक्सपर्ट ने युवाओं की जिज्ञासाओं और समास्याओं का समाधान बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने बर्ड पार्क, सुखना लेक , राक गार्डन, रोज गार्डन, पंजाब विश्वविद्यालय, माता मनसा देवी मंदिर, सहित अन्य जगहों का भ्रमण भी किया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सीमा क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को देश के अलग अलग हिस्सों की संस्कृति से अवगत करवाना हैं। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना भी मजबूत हुई हैं तो वहीं हमें भी सीमा क्षेत्र में लोगों को किस प्रकार के चैलेंजेज का सामना करना पड़ता हैं इसकी जानकारी भी मिली। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →