मुख्यमंत्री 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित पटवारी सम्मेलन में करेंगे शिरकत
उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
रमेश गोयत
पंचकूला, 3 जनवरी - उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि 7 जनवरी को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में राजस्व विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की योजनाओं और पटवारी पद को लेकर घोषणाएं भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2702 पदों की पटवारी भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। इसमें से अधिकतर अपने राजस्व विभाग द्वारा तय स्थानों पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन कर लिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया और निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टैंट, मंच, बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वेन्यू पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। रास्ता में यदि कोई कमी है तो उसे पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बिजली की सुचारू रूप से सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, राजस्व विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजकुमार, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →