रेल मंत्रालय प्रयागराज महाकुंभ के लिए तीन हजार विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा
बाबूशाही ब्यूरो
लखनऊः महाकुंभ मेला 2025 के दौरान तीन हजार विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी। जिनमें से 560 रेलगाडियां प्रयागराज में बनाए रिंग रेल मार्ग पर चलेंगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि मेला क्षेत्र के अलावा प्रयागराज के नौ रेलवे स्टेशनों पर 560 स्थानों पर टिकट उपलब्ध कराई जायेंगी। इन स्टेशनों में – प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन काउंटरों से प्रतिदिन करीब 10 लाख टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। महाकुंभ मेले के मद्देनजर रेलवे ने 15 दिन पहले रेलवे टिकट जारी करने की सुविधा शुरू कर दी है।
तीन हजार विशेष रेलगाडियों में से 1800 छोटी दूरी और 700 लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे के सभी हिस्सों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के 18 हजार से अधिक जवानों को प्रयागराज में तैनात किया जायेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →