Himachal News: मौसम खुलते ही पीडब्ल्यूडी ने झोंकी ताकत, बर्फबारी की कैद से 279 सड़कें की आजाद
बाबूशाही ब्यूरो, 31 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल में पीडब्ल्यूडी ने बीते 48 घंटे से साफ मौसम का फायदा उठाते हुए 279 सड़कों को बहाल कर लिया है। बर्फ हटने के साथ ही इन सड़कों पर यातायात दौड़ना शुरू हो गया है। शिमला और मंडी जोन में सबसे ज्यादा सड़कें बाधित हैं।
हिमाचल में बर्फबारी से सबसे बड़ा नुकसान पीडब्ल्यूडी को हुआ है। विभाग ने बर्फबारी के नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है। इस रिपोर्ट में दस करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। पीडब्ल्यूडी की 237 सड़कें अभी भी बाधित हैं और इन सड़कों को बहाल करने के लिए पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों की जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है, जिन्हें अलग से भुगतान करना होगा।
बर्फबारी की वजह से प्रदेशभर में 516 सड़कें बाधित हो गई थी। पीडब्ल्यूडी ने रविवार को इनमें से 178 सड़कों को विभाग ने बहाल कर लिया था, जबकि 101 सड़कें सोमवार देर शाम तक खोल दी गई हैं।
मौजूदा समय में मंडी जोन में सबसे ज्यादा सड़कें बाधित हैं। यहां 147 सड़कों पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। उदयपुर में सबसे ज्यादा 134, बंजार में पांच, थलोट में तीन, सराज में दो, कुल्लू, जोगिंद्रनगर और बैजनाथ में एक-एक सड़क बाधित है। विभाग ने इन सडक़ों को बहाल करने में 55 जेसीबी मशीनें झोंक दी हैं। इनमें से 28 मशीनें विभाग की हैं, जबकि 27 मशीनों को किराए पर लिया गया है।
विभाग को मंडी जोन में दो करोड़ 67 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। मंडी जोन के बाद सड़कों के बंद होने के मामले में शिमला जोन दूसरे स्थान पर है। यहां रविवार देर शाम तक 116 सड़कें बाधित थी। पीडब्ल्यूडी ने इनमें से 41 को बहाल किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →