प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी- राव नरबीर सिंह
पर्यावरण मंत्री ने नए साल में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का किया आह्वान
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 31 दिसंबर- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। कैबिनेट मंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि नववर्ष-2025 सभी के लिए आशा, खुशी व सफलता से भरा हो व सकारात्मक सोच व ऊंचे लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। उन्होंने सुख, समृद्धि, शांति, उल्लास और सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। कैबिनेट मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है।
पर्यावरण मंत्री ने नए साल में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का किया आह्वान
पर्यावरण मंत्री ने नववर्ष की पावन बेला पर आमजन से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंच प्रण के तहत सभी नागरिक पॉलीथीन का उपयोग ना करके कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही इस पूरे वर्ष में जब भी अवसर मिले तो पौधारोपण अवश्य करें। साथ ही किसी भी प्रकार का आयोजन हो उसमें गिफ्ट के रूप में फलदार पौधा जरूर भेंट करें। राव नरबीर सिंह ने तीसरे प्रण के रूप मेंबढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग का आह्वान किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समय के साथ हम आधुनिक तो हुए हैं लेकिन कचरे को कंपोस्ट करने की प्रक्रिया को अपने व्यवहार में शामिल नही कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्रिया को हमे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर हमेशा सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखना चाहिए ताकि उसे उचित प्रक्रिया के तहत कंपोस्ट किया जा सके। उन्होंने अंतिम व पांचवे प्रण के रूप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हमें यह प्रयास करना चाहिए कि जितना संभव हो हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करें। क्योंकि इन्हे री-साइकिल करना मुश्किल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →