बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे पूर्व सीएम स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला : जे.पी. नड्डा
- केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को अर्पित की श्रद्धांजलि
रमेश गोयत
चंडीगढ़/सिरसा, 31 दिसंबर। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को गांव चौटाला के साहिब राम स्टेडियम में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला एक जिंदादिल इंसान थे। बेबाक होकर आमजन की आवाज उठाना उनकी रगों में बसा था। वे हमेशा मेहनतकश, किसान व मजदूर की आवाज बनकर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर ओमप्रकाश चौटाला का प्रदेश के विकास में योगदान रहा और प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। ओमप्रकाश चौटाला युवाओं में बहुत प्रिय थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का नेतृत्व किया। इसलिए उनका चला जाना संपूर्ण समाज व प्रदेश के लिए दुखदायी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →