पंचकूला में बंद दिव्यांग मिडिल स्कूल फिर से खुला, रायपुररानी के स्कूल के उन्नयन की प्रक्रिया शुरू
विजय बंसल एडवोकेट के प्रयासों से दिव्यांग बच्चों को मिला शिक्षा का नया अवसर
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 जनवरी 2025।
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय बंसल एडवोकेट के प्रयासों से पंचकूला सेक्टर-16 स्थित हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति का बंद मिडिल स्कूल फिर से खोल दिया गया है। साथ ही रायपुररानी स्थित समिति के प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल में अपग्रेड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों को राहत
विजय बंसल ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण पंचकूला के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के लिए करनाल, हिसार और गुरुग्राम के स्कूलों का रुख करना पड़ता था। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विजय बंसल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, और संबंधित विभागों को ज्ञापन भेजकर स्कूल पुनः खोलने और रायपुररानी के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।
निःशुल्क ड्रेस, किताबें और भत्ता देने की मांग
विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क ड्रेस, किताबें, और भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति को सरकार से पर्याप्त फंड्स नहीं मिलते, जिसके कारण बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं।
स्कूल बंद होने के पीछे समिति की अनियमितताएं
विजय बंसल ने खुलासा किया कि पंचकूला सेक्टर-16 स्थित स्कूल की जमीन केवल दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए आवंटित की गई थी। लेकिन श्रवण समिति ने नियमों का उल्लंघन कर स्कूल बंद कर दिया और वहां बीएड और डीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स शुरू कर दिए।
दिव्यांग बच्चों के लिए मिडिल स्कूल की जरूरत
उन्होंने कहा कि पंचकूला, रायपुररानी और आसपास के क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए यह एकमात्र मिडिल स्कूल है। इसे बंद करने से बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ा। अब स्कूल दोबारा खुलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।
सरकारी उपेक्षा पर सवाल
विजय बंसल ने सरकार से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सात स्कूलों की खस्ताहाल इमारतों की मरम्मत और उनके पुनरुद्धार के लिए भी फंड्स जारी करने की मांग की है।
निष्कर्ष
शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल के प्रयासों से पंचकूला के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा का अधिकार वापस मिला है। इससे न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी राहत मिली है। विजय बंसल ने सरकार से अनुरोध किया है कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि वे भी समाज में अपना योगदान दे सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →