Himachal BJP Mandal Presidents : हिमाचल भाजपा ने 19 मंडलों पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किए अध्यक्ष
बाबूशाही ब्यूरो, 15 जनवरी 2025
शिमला। भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि भाजपा हिमाचल प्रदेश के आज 19 मण्डलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए हैं। उन्होने बताया कि कुल 171 मण्डलों में से अब तक 160 मण्डलों में अध्यक्षों की तैनाती हो चुकी है। शेष मण्डल अध्यक्षों की नियुक्तियां भी आने वाले दिनो में हो जाएगी।
आज सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए मण्डल अध्यक्षों में मेल से शाम लाल, पंचरूखी से ऊषा राणा, आलमपुर से हनुमंत प्रसाद शर्मा, बैजनाथ अप्पर सुरेन्द्र कपूर, बैजनाथ लोअर सुरेन्द्र राणा, धारकंडी अशोक वशिष्ठ, कुल्लू सदर श्रवण ठाकुर, हरोली खास अनीता जसवाल, हरोली बीत से अशोक छेत्रा, रोहडू विजय मेहता, छोहारा आशा खाची, सदवां राहुल कालिया, भडवार अनूप राणा, जसूर सुशील चौधरी, ज्वाली डॉ राजिन्द्र सिंह, कोटला से रणजीत सिंह, नगरोटा सूरियां धीरज अत्री, दून से मान सिंह और राजगढ़ से सुरेश वर्मा मंडल अध्यक्ष बने।
यह जानकारी संजीव कटवाल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह-चुनाव अधिकारी द्वारा दी गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →