किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित रखना चाहती है बीजेपी सरकार- हुड्डा
आधे किसानों का अबतक नहीं हुआ पोर्टल पर पंजीकरण, अब तक किसान मुआवजे से भी वंचित- हुड्डा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 15 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पोर्टलों के जाल में फंसाकर बीजेपी किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित रखना चाहती है। क्योंकि मौजूदा सरकार में किसान को मुआवजा और एमएसपी लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरुरी है। लेकिन जरुरत के वक्त ये पोर्टल काम करना बंद कर देते हैं और बड़ी तादाद में किसान पंजीकरण ही नहीं करवा पाते। इसबार भी सिर्फ 52 प्रतिशत यानी आधे ही किसान रबी की फसल का पंजीकरण करवा पाए हैं। ऐसे जब ये किसान फसल बेचने मंडी में जाएंगे तो सरकार पंजीकरण ना होने का बहाना बनाकर खरीद से इंकार कर देगी।
हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसल को हुए भारी नुकसान की भी अबतक गिरदावरी नहीं करवाई गई है। करीब 10 जिलों में सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ था। पिछले कई साल से किसानों के साथ यही खेल होता आ रहा है। ना गिरदावरी होती है और ना ही मुआवजा मिलता है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द गिरदावरी और तमाम प्रक्रियाएं पूरी करके किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। साथ ही किसानों को पोर्टल के जंजाल से छुटकारा दिलाकर सीधे मुआवजे व खरीद की व्यवस्था करनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →