अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 भव्य एवं दिव्य होगा - धुमन सिंह किरमच
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 जनवारी - हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 (29 जनवरी से 2 फरवरी) के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार बी.बी. भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बाते महोत्सव के विषय में सांझा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरस्वती महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा एवं उजागर किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पतंगबाजी, कलरफुल गुब्बारे उडाना, खेल एवं हरियाणवी लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएगें। सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार यह सरस्वती महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी, मुकेश गर्ग, सदस्य हरियाणा विद्युत विनयामक आयोग, महानिदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा, अधीक्षण अभियंता सरस्वती हेरीटेज सर्कल, कुरुक्षेत्र, निदेशक, सीईआरएसएस, निदेशक, एनजेडसीसी. पटियाला, निदेशक, मल्टी आर्ट एण्ड कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र, एक्सीयन, सरस्वती हेरीटेज डिविजन नं0 1, 2, 3 एवं सरस्वती बोर्ड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →