गुरुग्राम: मनी ट्रांसफर दुकान से ठगी करने वाले 2 ईरानी नागरिक गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 16 जनवरी: हरियाणा पुलिस ने मनी ट्रांसफर दुकान संचालक से ठगी के मामले में दो विदेशी नागरिकों को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 9,000 रुपये नकद, एक कार और डुप्लीकेट नंबर प्लेट बरामद हुई है। दोनों आरोपी ईरानी मूल के नागरिक हैं, जिनके पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है।
कैसे करते थे ठगी
जांच में सामने आया है कि आरोपी मनी ट्रांसफर की दुकानों पर जाकर सम्मोहित करने की तकनीक का इस्तेमाल करते थे। इसके जरिए वे संचालकों को ठगकर नकदी हड़पने की वारदातों को अंजाम देते थे।
दिल्ली से पकड़े गए आरोपी
गुरुग्राम की अपराध शाखा सेक्टर 10 की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के लाजपत नगर में छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- आरोपियों की पहचान रिजवान खान उर्फ मोहतब जोल्फघरी और घुलाम निवासी ईरान के रूप में हुई है।
- पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
पुलिस की सख्ती और बरामदगी
- बरामदगी: 9,000 रुपये नकद, एक कार और एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट।
- पुलिस ने आरोपियों की अवैध गतिविधियों और अन्य वारदातों की भी जांच शुरू कर दी है।
- दोनों आरोपियों के भारत में रहने और उनकी अन्य ठगी की घटनाओं को लेकर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मनी ट्रांसफर या किसी अन्य लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →