Breaking News : कंगना रनौत की 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म Emergency को लेकर फिर शुरू हुआ विवाद
SGPC अध्यक्ष डॉ हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवन्त मान को चिट्ठी लिखकर पंजाब में फ़िल्म रिलीज़ न करने की मांग की
बाबूशाही ब्यूरो, 16 जनवरी 2025
चंडीगढ़। अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत की 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म Emergency को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है।
पंजाब में इसके रिलीज को लेकर विरोध की चिंगारियां उठनी शुरू हो गई हैं। SGPC अध्यक्ष डॉ हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवन्त मान को चिट्ठी लिखकर पंजाब में फ़िल्म रिलीज़ न करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के पंजाब में रिलीज़ होने के बाद हालात बिगड़ सकते हैं। अगर पंजाब में फ़िल्म रिलीज़ होती है तो एसजीपीसी इसका विरोध करेगी।
SGPC ने पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों को इस बाबत चिट्ठियां जारी की हैं। माना जा रहा है कि कंगना की फिल्म पंजाब में रिलीज होती है तो हालत बेकाबू हो सकते हैं। सोत्रों के मुताबिक इसको लेकर स्टेट CID भी सतर्क हो गई है। (SBP)
https://drive.google.com/file/d/1bXPY5xILjDpkYt9wb6GacVHi1iBpnlas/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →