HRTC Driver Suicide Case : एचआरटीसी चालक ने सात महीने में की थीं 72 छुट्टियां, बिना मंजूर कराए भी रहे छुट्टी पर
बाबूशाही ब्यूरो, 16 जनवरी 2025
मंडी। धर्मपुर में पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक की मौत के मामले में जांच में खुलासा हुआ कि चालक ने 3 जून 2024 को एचआरटीसी के धर्मपुर यूनिट में ज्वाइंनिंग दी थी। इस तिथि से लेकर 3 जनवरी 2025 तक चालक 72 दिन छुट्टी पर था।
धर्मपुर में पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक की मौत के मामले में निगम प्रबंधन की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। जांच में कई खुलासे हुए हैं। डीएम मंडी की ओर से निगम के प्रबंध निदेशक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में मृत चालक का सर्विस रिकॉर्ड खंगाला गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चालक ने 3 जून 2024 को एचआरटीसी के धर्मपुर यूनिट में ज्वाइंनिंग दी थी। इस तिथि से लेकर 3 जनवरी 2025 तक चालक 72 दिन छुट्टी पर था। 7 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच चालक ने 28 दिन की छुट्टी ली थी। वहीं 7 जनवरी को बस अड्डा इंचार्ज धर्मपुर से 5 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन चालक बिना छुट्टी मंजूर करवाए छुट्टी पर रहे। उक्त चालक की कई बार लापरवाही से गाड़ी चलाने और नियमों की उल्लघंना करने पर अनुशासनात्मक जांच बिठाई गई थी।
निगम प्रबंधन ने रिपोर्ट में पाया कि चालक संजय कुमार धर्मपुर यूनिट में सेवाओं के दौरान 30 फीसदी समय छुट्टी पर रहा। प्रारंभिक रिपोर्ट ने निगम ने पाया कि चालक संजय कुमार रामपुर यूनिट में सेवाओं के दौरान शराब पीने और लापरवाही से बस चलाने के मामले में सस्पेंड रह चुका था। निगम की पॉलिसी के अनुसार चालक की सेवाएं बहाल होने के बाद उसको धर्मपुर यूनिट भेज दिया गया। जांच में प्रबंधन ने चालक के वेतन रिकॉर्ड की भी जांच की। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →