Himachal News: HRTC को घाटे से निकालने के लिए सरकार का बड़ा कदम, प्राइवेट ऑपरेटरों को दिए जाएंगे इतने रुट
एचआरटीसी को घाटे से उबारने की चल रही मुहिम, पहले 84 रूटों का हो चुका है आबंटन
बाबूशाही ब्यूरो, 16 जनवरी 2025
शिमला। एचआरटीसी के 81 और रूट प्राइवेट बस ऑपरेटरों को जाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस पर निर्णय ले लिया गया है और जल्दी ही इनके आबंटन की प्रक्रिया परिवहन विभाग पूरी कर देगा।
इससे पहले 84 रूटों का आबंटन कर दिया गया है जिसके बाद अब 81 रूटों का आबंटन होगा।
इसकी औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर दिया गया है। अभी और लंबी सूची परिवहन विभाग के पास है जो चरणबद्ध ढंग से इन रूटों का आबंटन करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। जो 81 रूट अब प्राइवेट ऑपरेटरों का आबंटित किए जाएंगे, मौजूदा समय में इन सभी रूटों पर एचआरटीसी की बसें चल रही हैं।
निगम के लिए ये रूट घाटे के साबित हो रहे हैं जिसकी कई वजह हैं। ऐसे में इन रूटों को निगम ने सरेंडर करने का निर्णय लिया है। इन रूटों में 55 नए रूट हैं व 26 वे रूट हैं जो पहले विज्ञापित किए थे लेकिन उनके लिए कोई आवेदन नहीं आया था। परिवहन निदेशक ने सभी जिलों के आरटीओ को इन रूटों की वेरिफिकेशन करने को कहा था। एचआरटीसी ने रूट तो सरेंडर कर दिया लेकिन यह वास्तविक रूट था या नहीं और कितने किलोमीटर का है इसकी पड़ताल परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है।
इससे पहले भी एचआरटीसी से आई एक फाइल कुछ कारणों से वापस भेजी गई थी क्योंकि उसमें रूटों के नाम सही नहीं थे। इसमें शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में बस कितना किलोमीटर चलती है ये भी देखा गया है।
60:40 का जो रेशो तय किया गया है उसके तहत यह रूट फिट बैठते हैं या नहीं यह भी चैक किया गया है। इसकी स्पेसिफिकेशन को बदला भी जा सकता है। यदि इसे निजी आप्रेटरों को देते हैं तो इससे किसी अन्य बस की समय सारिणी प्रभावित तो नहीं होगी। यह भी देखा जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →