आईएएस ब्रेकिंग: पंजाब के राज्यपाल को मिला नया Principal सचिव; के शिव प्रसाद होंगे पदमुक्त
रवि जाखू
चंडीगढ़, 28 जनवरी, 2025: 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक प्रताप सिंह को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का नया Principal Secy नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि विवेक प्रताप सिंह आईएएस काकुमानु शिव प्रसाद के साथ तब तक काम करेंगे, जब तक आईएएस काकुमानु शिवा को उनके वर्तमान पद पर नियुक्त नहीं कर दिया जाता। आईएएस काकुमानु शिवा के पद से हटने के बाद वे स्वतंत्र रूप से उक्त कार्यभार संभालेंगे।
![](http://www.babushahihindi.com/upload/cke/1738062068_Vivek Pratap Singh-IAS.png)
Vivek Pratap Singh IAS
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →