हरियाणा में 13 HPS अधिकारियों के तबादले, गुरुग्राम और फरीदाबाद में नई तैनाती
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 फरवरी 2025 – हरियाणा सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) के 13 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
तबादला सूची:
मनोज कुमार (HPS) – DSP/HSNCB
विकास कुमार (HPS) – ACP, गुरुग्राम
यशवंत (HPS) – ACP, गुरुग्राम (पूर्व में DSP/STF)
ललित दलाल (HPS) – ACP, गुरुग्राम (पूर्व में DSP/STF)
दीपक कुमार (HPS) – DSP, STF
मदन कुमार (HPS) – DSP/ACB (H) (पूर्व में ACP, फरीदाबाद)
जोगिंदर सिंह (HPS) – DSP/STF (पूर्व में DSP/HSNCB)
नरेश कुमार (HPS) – DSP/STF (पूर्व में DSP/ACB (H))
अभिमन्यु गोयत (HPS) – ACP, फरीदाबाद (पूर्व में DSP/CID (H))
अजीत सिंह (HPS) – ACP, पंचकूला (पूर्व में DSP, 4th Bn. HAP, मधुबन)
सत्य पाल (HPS) – ACP, गुरुग्राम (पूर्व में DSP/ACB (H))
संजय (HPS) – ACP, गुरुग्राम (पूर्व में DSP, हांसी)
रमेश कुमार (HPS) – DSP, अंबाला कैंट (पूर्व में DSP/ACB (H))
यह आदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुमित द्वारा जारी किए गए। तबादलों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना और पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाना बताया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →