उन पर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वन मंत्री लाल चंद कटारूचक का धन्यवाद
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 फरवरी, 2025: भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) के 1994 बैच के अधिकारी श्री धर्मिंदर शर्मा ने आज यहां सेक्टर-68 स्थित वन परिसर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख, पंजाब (पीसीसीएफ, एचओएफएफ) का पदभार संभाला।
इसके अलावा, वह अगले पद पर नियुक्ति होने तक पीसीसीएफ वन्यजीव और मुख्य वन्यजीव वार्डन, पंजाब का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
शर्मा ने अपनी क्षमताओं पर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक का धन्यवाद करते हुए कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देना, वेटलैंड्स का उचित रखरखाव, राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए कदम उठाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना उनका फोकस क्षेत्र होगा।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →