चंडीगढ़ ब्रेकिंग: किसान संगठनों की बड़ी बैठक खत्म! लिया बड़ा फैसला
चंडीगढ़, 12 फरवरी 2025- संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के बीच आज चंडीगढ़ में एक अहम बैठक हुई। बैठक के दौरान किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि आज एके पर चर्चा हुई और अगली बैठक जल्द ही बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों व आम लोगों की मांगों को लेकर जल्द ही बड़ा संघर्ष छेड़ा जाएगा।
किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल बैठक में नहीं पहुंच सके, क्योंकि खनौरी में उनकी अपनी बड़ी सभा थी, इसलिए उन्हें वहां भी संबोधित करना था। इसीलिए वह आज की बैठक में नहीं आ सके। पंधेर ने कहा कि आज की बैठक से हमारे संगठनों के बीच निकटता और मजबूत हुई है तथा ये बैठकें भविष्य में भी जारी रहेंगी। एमएसपी की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →