शो कॉज नोटिस पर अनिल विज का बयान – ‘जवाब देकर उसे डिस्ट्रॉय कर दिया’
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 फरवरी 2025 – हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने शो कॉज नोटिस के जवाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने समय से पहले ही अपना जवाब दे दिया है और यदि पार्टी को और कुछ चाहिए तो वे उसे भी उपलब्ध करा देंगे।
अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कल मैं बेंगलुरु से आया, घर गया, ठंडे पानी से नहाया, रोटी खाई और फिर जवाब लिखा।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने जवाब देने के बाद उस चिट्ठी को डिस्ट्रॉय कर दिया और उसकी कतरनें अपनी जेब में रख लीं, जिन्हें वे घर जाकर जला देंगे।
‘नोटिस कैसे लीक हुआ, इसकी जांच पार्टी पर निर्भर’
जब मीडिया ने उनसे नोटिस के सार्वजनिक होने पर सवाल किया, तो विज ने कहा कि "दो लोगों के बीच की इतनी सीक्रेट कम्युनिकेशन बाहर कैसे आई, यह सोचने का विषय है। पार्टी चाहे तो इसकी जांच कराए या न कराए, यह उनकी मर्जी है।"
भाजपा में खींचतान के संकेत?
अनिल विज अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शो कॉज नोटिस पर उनकी प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि हरियाणा भाजपा में आंतरिक खींचतान जारी है। हालांकि, पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
अब देखना यह होगा कि अनिल विज के जवाब से भाजपा नेतृत्व कितना संतुष्ट होता है और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →