हरियाणा में हर 10 किलोमीटर पर खुलेंगे मॉडल संस्कृति स्कूल: मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी
PM स्कूल को अपने वेतन से दिए 51 हजार रुपये, विद्यार्थियों से बोले- आत्मविश्वास और एकाग्रता से मिलेगी सफलता
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 अप्रैल — हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर 10 किलोमीटर पर एक मॉडल संस्कृति स्कूल स्थापित किया जाए, जिससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में निजी संस्थानों के बराबरी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 25 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है।
मुख्य सचिव रविवार को पंचकूला जिले के बरवाला ब्लॉक स्थित गांव बतौड़ में PM श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने वेतन से 51 हजार रुपये की धनराशि नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय को भेंट की।
शिक्षा में समानता लाने की दिशा में बड़ा कदम
श्री रस्तोगी ने कहा, “अक्सर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्रामीण बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता, जिससे उनकी प्रतिभा दब जाती है। मॉडल संस्कृति और सार्थक मॉडल स्कूलों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों में निजी से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।”
विद्यार्थियों से संवाद और प्रेरणा
मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों के सवालों का सरल भाषा में जवाब दिया। जब एक छात्रा शिवानी ने पूछा कि आईएएस बनने के लिए क्या तैयारी करें, तो उन्होंने कहा, “परिवार और शिक्षकों की प्रेरणा, आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ मेहनत से कोई भी छात्र अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़कर आईएएस बने हैं।
बस सेवा की मांग पर दिया आश्वासन
छात्रों ने बताया कि बतौड़ से श्यामडू के बीच बस सेवा न होने से परेशानी होती है, जिस पर श्री रस्तोगी ने उन्हें जल्द बस सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
शिक्षकों को भी किया प्रेरित
मुख्य सचिव ने प्रिंसिपलों और अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे संवाद करें और उनकी सोच को समझें। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुलकर अपनी बातें साझा कर सकेंगे।
पंचकूला शिक्षा में बना अग्रणी जिला
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दसवीं के परीक्षा परिणामों में पंचकूला जिला हरियाणा में पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा, इस सत्र में सरकारी स्कूलों में 68,188 नए दाखिले हुए, जिससे जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंचा।
देशभक्ति कविता ने बांधा समां
इस अवसर पर आठवीं कक्षा की छात्रा दिवांशु ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा और क्षेत्र के अन्य सरकारी स्कूलों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →