Himachal Weather Update: हिमाचल में गर्मी ने तोड़े रिकार्ड; आज भी लू चलने के आसार, कब होगी बारिश, जानिए विस्तार
सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा तापमान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 08 अप्रैल 2025 :
पहाड़ी प्रदेश में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। अप्रैल महीने के शुरू में ही गर्मी से इस तरह के हालात हैं, तो आगे हालात और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में लू चली, वहीं मंगलवार को भी लू का अलर्ट है।
मगर आठ तारीख के बाद प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। 12 अप्रैल तक मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा सकता है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है। मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, धौलाकुंआ और हमीरपुर में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो मंगलवार को भी मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर लू चलेगी, जबकि चोटियों पर बारिश की फुहारें लोगों को गर्मी से राहत लेकर आ सकती है। पहाड़ों पर आठ व नौ अप्रैल को कुछ स्थानों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जबकि 10 से 12 अपै्रल के बीच मैदानों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर सोमवार को पूरा दिन मौसम साफ बना रहा। मैदानों सहित पहाड़ों पर पूरा दिन तेज धूप खिली रही। चटक धूप के खिलने से मैदानी इलाकों में लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी शिमला में इन दिनों में ही पंखे लगाने की नौबत आ गई है। ऊना का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
कांगड़ा में यह 35.0, धौलाकुंआ में 34.9 और सुंदरनगर में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मैदानों के साथ शिमला व मनाली में भी गर्मी पसीने छुड़ा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →