Himachal News: हिमाचल में बस सफर महंगा, न्यूनतम किराया अब 5 से बढ़कर हुआ 10 रुपए
सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला
एसजेवीएन-एनएचपीसी से पांच प्रोजेक्ट वापस लेगी सरकार
अनुबंध, दैनिकभोगी, अंशकालिकों को नियमित करने के आदेश
बिलासपुर-रोहडू में 50 बिस्तर वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक मंजूर
डाक्टरों का स्टाईपेंड बढ़ा; अब मिलेंगे 1.30 लाख, 400 शराब ठेकों की फिर होगी नीलामी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला 06 अप्रैल 2025: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने न्यूनतम बस किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। हालांकि सामान्य किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है। यात्रियों से न्यूनतम किराए की एवज में अब पांच रुपए की बजाय 10 रुपए वसूल किए जाएंगे यानी तीन किलोमीटर तक यात्रा पर यात्री को दस रुपए देने होंगे।
तीन किलोमीटर से अधिक पर बस किराया समान रहेगा, जोकि दो रुपए 19 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से ही वसूल किया जाएगा। शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया है, ताकि एचआरटीसी समेत अन्य बस ऑपरेटरों को राहत दी जा सके। मगर इससे आम लोगों पर जरूर बोझ पड़ेगा। न्यूनतम बस किराया बढ़ोतरी को लेकर सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर बाद हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ एक और बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) और एनएचपीसी के पास निर्माणाधीन चार परियोजनाओं को वापस लेने, वहीं 40 साल पूरा कर चुके बैरास्यूल परियोजना को भी वापस लेने का निर्णय लिया गया है। जो परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, उनको सरकार खुद बनाएगी और इन पर हुए खर्च को तय करने के लिए एक मूल्यांकनकर्ता एजेंसी को काम सौंपा जाएगा, जो बताएंगे कि कंपनियों ने कितना पैसा खर्च किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →