आठवें पे कमिशन को मंजूरी: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशभर के लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''1947 से अब तक सात वेतन आयोग लागू हो चुके हैं।'' पीएम मोदी ने नियमित वेतन आयोग के गठन का संकल्प लिया था, जिसके मुताबिक 2016 में सातवां वेतन आयोग लॉन्च किया गया था, जो 2026 तक चलना था, लेकिन सरकार ने इसे एक साल पहले ही मंजूरी दे दी थी.
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →