Manali Winter Carnival: विंटर क्वीन के लिए 33 प्रतिभागियों ने किया कैटवाक, राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन शुरू
बाबूशाही ब्यूरो, 16 जनवरी 2025
मनाली। बर्फीली हवाओं के बीच मनाली विंटर कार्निवल की गर्माहट शुरू हो गई है। राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। शिमला और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागी युवतियों ने भाग लिया।
इसमें 16 ऑफ लाइन जबकि 17 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए। शिमला में 12 जनवरी को पांच ऑफ लाइन और 11 ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए थे। बुधवार को चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में युवतियों से कैटवाक करवाया गया। साथ ही व्यक्तिगत परिचय भी हुआ। ऑडिशन में 20 युवतियों का चयन किया जाएगा, जो विंटर कार्निवल में मनु रंगशाला के मंच पर अदाओं के जलबे बिखेरेंगी।
चंडीगढ़ में 12 युवतियां ऑडिशन देने पहुंचीं, जबकि पांच ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि विंटर क्वीन के ऑडिशन जारी हैं। अब मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन होंगे। चंडीगढ़ में सुहानी, श्वेता जसवाल, अमीषा ठाकुर, वंशिका, सिमरन, हिमानी खन्ना, कोमल, प्रीत कौर, आरजू, तमन्ना, हिमानी वर्मा और सिमरन ने ऑडिशन दिए।
मनाली में महानाटी की रिहर्सल शुरू, 270 महिलाओं ने एकसाथ डाली नाटी
पर्यटन नगरी मनाली में 20 जनवरी से शुरू हो रहे विंटर कार्निवल में होने वाली महानाटी की महिलाओं ने रिहर्सल शुरू कर दी है। बुधवार को मनाली के मालरोड पर लेफ्ट बैंक के 90 से अधिक महिला मंडलों से जुड़ीं करीब 270 महिलाओं ने रिहर्सल में भाग लिया। 17 जनवरी को राइट बैंक के महिला मंडलों की महिलाएं रिहर्सल करेंगी। कार्निवल में 21 और 23 जनवरी को महानाटी का आयोजन होगा। रिहर्सल में महिलाएं रंग बिरंगे पट्टू और धाठू में नजर आईं। गौर हो कि ऑफ सीजन में मनाली के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाता है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →