गुरुग्राम में कॉल गर्ल के नाम पर युवक से ठगी और मारपीट, दो महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 14 अप्रैल: साइबर सिटी गुरुग्राम में ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। अब एक नया मामला चौंकाने वाला सामने आया है, जिसमें कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर एक युवक से न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसका फोन छीनकर ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर लिए गए। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला:
12 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-29 इलाके में एक युवक ने चकरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी। उसने बताया कि वह एक होटल में ठहरा हुआ था और रात के समय व्हाट्सएप पर कॉल गर्ल की तलाश में कुछ नंबरों पर संपर्क किया। थोड़ी देर बाद एक कार होटल के बाहर आई, जिसमें दो महिलाएं और चार युवक सवार थे। युवक जैसे ही कार में बैठा, आरोपियों ने उससे पैसे की मांग की। मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई, फोन छीनकर पासवर्ड पूछा गया और फिर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। इसके बाद आरोपी उसे रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए।
छह आरोपी पकड़े गए:
शिकायत के बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-39 से सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (उत्तर प्रदेश), सौरभ अरोड़ा, प्रदीप मीणा, सोनू चौधरी और जयप्रकाश शर्मा (सभी राजस्थान निवासी)। जांच में पता चला कि प्रदीप मीणा पर पहले से ही लूट का केस दर्ज है।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके और कितने साथी इस रैकेट में शामिल हैं। साथ ही पीड़ित के पैसे रिकवर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →