Himachal News: जयराम ठाकुर बोले- जांच एजेंसियों और आवाज उठाने वालों को धमकाना चाहती है कांग्रेस
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 17 अप्रैल 2025 : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अब देश भर की जांच एजेंसियों को डराना धमकाना चाहती है।
मंडी के जंजैहली में भाजपा द्वारा आयोजित 'सक्रिय सदस्य सम्मेलन' को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार अब देश भर की जांच एजेंसियों को डराना धमकाना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि देश की जांच एजेंसियां कांग्रेस को किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दें और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें।
इसी तरह कांग्रेस के नेता विमल नेगी की मौत के मामले में भी धमकी देकर भाजपा के नेताओं को और आम लोगों को डराना चाहते हैं। अगर सरकार को लोगों के आरोप से इतनी ही समस्या है तो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दे, क्योंकि पूरे प्रदेश के लोग, विमल नेगी के परिवार के लोग पावर कॉरपोरेशन के लोग यही चाहते हैं। आज कांग्रेस द्वारा देश भर में ईडी कार्यालयों का घेराव किया जा रहा है। यह घेराव इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि ईडी ने कांग्रेस के सर्वे सर्वा राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें उनका नाम शामिल किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →