हरियाणा में अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी, तीन जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 अप्रैल। हरियाणा में अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक है। सिरसा में बीते 24 घंटों के दौरान 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि हिसार में 41.3, झज्जर में 40.5 और रोहतक में 40.4 डिग्री तापमान रहा। यह गर्मी खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए चुनौती बन रही है, जहां कूलर और एयर कंडीशनर जैसी सुविधाएं सीमित हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों—अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर—में आज बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह मौसमी बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो उत्तरी भारत में हल्की बारिश और आंधी का कारण बन सकता है।
विभाग ने इन जिलों के निवासियों को सतर्क रहने और खुले स्थानों पर बिजली गिरने से बचने की सलाह दी है। साथ ही, खेतों में काम कर रहे किसानों को भी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →