Himachal News: इन्वेस्टमेंट के नाम पर 93 लाख की ठगी; साइबर सैल ने शातिरों के खाते से होल्ड करवाई 1.43 करोड़ की राशि, जांच जारी
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 17 अप्रैल 2025 :
प्रदेश के सोलन जिला के एक व्यक्ति से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 93 लाख की ठगी के मामले में साइबर सैल शिमला की टीम ने तुंरत कार्रवाई करते हुए शातिरों की बैंक खातों में ट्रांसफर की गई राशि होल्ड करवाई है।
साइबर सैल शिमला के साइबर कमांडो की टीम ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत मिलते ही तुरंत शातिरों के खातों से 1.43 करोड़ की राशि होल्ड करवा दी है। साइबर ठगी के मामले में साइबर कमांडों की टीम ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में नौ अप्रैल को सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर 1930 पर एक शिकायत जिला सोलन से प्राप्त हुई , जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया कि उसके साथ फरवरी 2024 में निवेश के तौर पर साइबर ठगी हुई थी।
जिसमें उसने करीब 93 लाख रुपए के करीब पैसा दे दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इसके बारे में कई जगह दूसरे राज्य में शिकायत दर्ज करने को बोला तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए पीड़ित से पांच लाख रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने साइबर सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर 1930 शिमला में कॉल करके शिकायत की। इस दौरान साइबर कमांडों की टीम ने पीडि़त से बैंक डिटेल लेकर 1575 ट्रांजेक्शन की एंट्री खंगालते हुए ठगी की राशि को होल्ड करवाया है।
ठगों के खातों की जांच
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि साइबर कमांडो की टीम ने शातिरों के बैंक खातों से 1.43 करोड़ की राशि होल्ड करवाई है। सोलन जिला के एक व्यक्ति से शातिरों ने 93 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे थे, जिसके बाद पीड़ित ने सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर 1930 पर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →