फोन न उठाना पड़ा भारी: बिजली मंत्री अनिल विज ने एसई हरिदत्त को किया सस्पेंड, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की शिकायत पर हुई कार्रवाई
हिसार, 17 अप्रैल। हरियाणा में एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जींद सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) हरिदत्त को फोन न उठाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने खेत में बिजली कनेक्शन से जुड़ी शिकायत को लेकर कई बार एसई को कॉल किया, लेकिन अधिकारी ने बार-बार फोन नहीं उठाया।
शिकायत के बाद ढांडा ने बिजली मंत्री अनिल विज को पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद विज ने तत्काल प्रभाव से एसई हरिदत्त को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद हरिदत्त को दिल्ली स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में अटैच किया गया है, जहां उन्हें नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
बताया जा रहा है कि एसई के खिलाफ पहले भी इसी तरह की शिकायतें मंत्री स्तर तक पहुंच चुकी थीं। महिपाल ढांडा, जो जींद में जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष भी हैं, इससे पहले फरवरी में हुई बैठक में भी अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं। उस दौरान उन्होंने एक कार्यकारी अभियंता को भी फटकार लगाई थी।
वहीं, एसई हरिदत्त का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई सस्पेंशन लेटर प्राप्त हुआ है।
सरकार के इस कदम को अधिकारियों के प्रति एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →