ईडी को हथियार बनाकर भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है: कुमारी सैलजा
राहुल गांधी का गरीबों के घर जाना, बेरोजगारों के साथ खड़े होना, जनहित में आवाज उठाना भाजपा को नहीं लगता अच्छा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जब कोई आवाज उठाता हैे, देश के सामने सच्चाई लाना चाहता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी जब भी कोई सच्चाई देश के सामने लाना चाहते है तो ये सरकार ईडी को हथियार बनाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है पर भाजपा भूल जाती है कि वे कांग्रेस न कभी किसी के आगे झुकी हैै और न ही झुकेगी, देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। राहुल गांधी का गरीबों के घर जाना, बेरोजगारों के साथ खड़े होना, जनहित में आवाज उठाना भाजपा को अच्छा नहीं लगता। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगा।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरा देश और पूरा विश्व जानता है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है या उसे सच का आइना दिखाता है उस पर ईडी को हथियार बनाकर हमला किया जाता है, एजेएल क्या है सबको पता है पर उसके नाम पर केंद्र सरकार राहुल गांधी, सोनियां गांधी को घेरना चाहते है पर कांग्रेस और उसके नेता न कभी झुके नहीं है और न ही झुकेंंगे। सोनिया गांधी ने इस देश की खातिर बहुत कुछ न्यौछावर किया है, त्याग किया है पर केंद्र सरकार, मोदी और शाह ईडी को हथियार बनाकर आवाज उठाने वालों की आवाज बंद करना चाहते है, पूरी दुनिया सच को जानती है। जो सच के साथ आवाज उठाता है उसके पीछे ईडी लगा दी लगा दी जाती है। सारा देश जानता है कि भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की और आज वहीं सरकार जनता पर कहर बरपा रही है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की जनता भाजपा को नकार चुकी है, 400 पार का नारे देने वाला भाजपा 240 पर ही सिमट गई और आज सहयोगी दलों की मदद से सरकार में है, जनता ने उसे बहुमत न देकर बता दिया कि जनता उसे नकार चुकी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में पैदल भारत जोडों यात्रा की, पूर्व से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक यात्रा की, उसके साथ जनता जुड़ती गई जिसे देखकर भाजपा घबरा गई, इसलिए ईडी का सहारा लेकर भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में बोलते है तो सत्ता पक्ष बुरी तरह से घबरा जाता है, राहुल के सवालों का कोई जवाब उनके पास नहीं होता, जब भी राहुल गांधी सदन में बोलते है तो ये लोग सदन में आते ही नहीं हैं।
सांसद ने कहा कि देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, बेरोजगारी युवाओं को दिशाहीन कर रही है, हरियाणा में एचकेआरएन के कर्मचारियों को नियमित करने के बजाए उन्हें नौकरी से हटा रही है, कुछ तो ऐसे है जो ओवर एज हो चुके है और उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिल सकती। टीचर हटा दिए गए है, ये भाजपा सरकार किसी के दर्द को नहीं जानती। पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेता और कार्यकर्ता अपने प्रिय नेताओं के लिए हर कुर्बानी देने का तैयार है, सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए, हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ा हुआ है। इस देश की जनता भी तैयार है और समय आने पर सबक सिखाकर ही रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →