Himachal Cabinet Meeting : हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को; क्या होगा ख़ास, जानिए इस खबर में
600 करोड़ से करीब 700 बसें खरीदनी है एचआरटीसी को
एचआरटीसी ने भेज दिया है निदेशक मंडल का प्रस्ताव
बाबूशाही ब्यूरो, 03 मार्च 2025
शिमला। आज 3 मार्च सोमवार को दोपहर में होने वाली कैबिनेट बैठक में एचआरटीसी की बस खरीद को मंजूरी मिल सकती है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के निर्देशों पर यह मामला कैबिनेट बैठक में भेजने के लिए कहा गया था जिस पर निदेशक मंडल का बस खरीद का प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंत्रिमंडल में इस रुकी हुई खरीद को मंजूरी मिल सकती है, जिसके साथ ही एचआरटीसी वर्क ऑर्डर दे देगा। खासकर इलैक्ट्रिक बसों की खरीद का मामला लटका हुआ है, जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
इंतजार लंबा हो चुका है और अब इस मंत्रिमंडल की बैठक से बड़ी उम्मीद है। इसके साथ डीजल बसों की खरीद का मामला भी भेजा गया है जिस पर भी निर्णय होगा। एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत से 700 के करीब बसों को खरीदने की मंजूरी दे दी गई थी। इसमें कुछ मामले कैबिनेट की जानकारी के लिए भेजे जाने थे और वहां से मंजूरी लेनी है। इसलिए निदेशक मंडल ने जो निर्णय लिया है उनसे कैबिनेट को अवगत कराया जाएगा।
यहां बता दें कि एचआरटीसी को पहले चरण में 327 की जगह 297 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद करनी है जिसके लिए परचेज कमेटी की सिफारिशें मान ली गई हैं और अब कैबिनेट के ध्यान में यह मामला लाया जाना है। इनकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और इनके लिए पैसा सरकार ने देना है। बताया जाता है कि तय कंपनी को वर्क ऑर्डर देने के साथ ही 4 महीने में इलैक्ट्रिक बसें हिमाचल की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी। इसके साथ 250 डीजल बसों के टेंडर की मंजूरी दे दी गई है जोकि 37 सीटर होंगी। वहीं 24 सुपर डीलक्स लग्जरी बसों की खरीद भी की जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →