शोक समाचार : हिमाचल के प्रसिद्ध डेरा बाबा रुद्रानन्द आश्रम के अधिष्ठाता वेदांताचार्य श्री श्री 1008 सुग्रीवानन्द महाराज जी हुए ब्रह्मलीन
बाबूशाही ब्यूरो, 02 मार्च 2025
ऊना। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद के अधिष्ठाता वेदांताचार्य श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पीजीआई चंडीगढ़ में ली।
महंत सुग्रीवानंद जी के ब्रह्मलीन होने से पूरे प्रदेश समेत देश भर में उनके अनुयायियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। ऊना जिला के नई स्थित डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम में शोक पसर गया है। सुग्रीव आनंद महाराज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिस कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। बीते रोज उन्हें पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन रविवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने पीजीआई में ही इस नश्वर देह को छोड़ दिया। सुग्रीव आनंद महाराज के पार्थिव शरीर को उन लाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच उनके अनुयाई चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →