Himachal Weather Update: अभी जारी रहेगा बारिश का कहर, इस दिन से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
3 मार्च को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, तीन जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो, 02 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल में बरसात जैसा कहर मचा रही बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ तीन मार्च से दोबारा सक्रिय होगा और हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश होगी, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के तीन जिलों चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा के ऊंचाई वाले एरिया में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, जिनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 4 मार्च से प्रदेश में मौसम के साफ रहने की बात कही गई है। तब प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी।
बहरहाल शनिवार को राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में हलकी बारिश दर्ज की गई है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलकी बर्फबारी का दौर जारी रहा। शनिवार को भी प्रदेश भर में बादल छाए रहे। लेकिन, रविवार को प्रदेश भर में अच्छी धूप खिली। जिससे लोगों को राहत मिली।
दूसरी ओर राज्य के जिन स्थानों पर शुक्रवार को अधिक हिमपात हुआ है वहां पर लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अब पुनर्वास का कार्य शुरू हो गया है। मौसम खिलने के साथ ही सड़कों, घरों पर से बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग और बीआरओ की मशीनरी सड़कों पर उतर गई है और कई जगहों पर मार्गों को खोलने का काम भी किया गया है। तीन मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद अब दोबारा से प्रशासन सतर्क हो गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →