रियलिटी शो बिग बॉस स्टार दिग्विजय राठी काअंकुज खन्ना ने किया स्वागत
रमेश गोयत
पंचकूला,03 मार्च। हिंदुस्तान की रियलिटी शो बिग बॉस के स्टार और युवाओं के दिलों की धड़कन टीवी स्टार दिग्विजय राठी का पंचकूला में आफिस पहुंचने पर फार्मा इंडस्ट्री के उद्योगपति अंकुज खन्ना उनकी पत्नी शिवानी खन्ना उनके बेटे दक्ष खन्ना, सारांश खन्ना ने परिवार सहित दिग्विजय राठी को बुके भेंट कर स्वागत किया। बिग बॉस शो में बेहतर परफार्मेंस करने के लिए उनको बधाई दी। साथ में दिग्विजय राठी के पिता प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र राठी भी थे। अंकुज खन्ना ने कहा कि दिग्विजय राठी ने पंचकूला, चंडीगढ़ और हरियाणा का नाम रोशन किया है और हमें गर्व है। शिवानी खन्ना ने दिग्विजय राठी को अपने निवास स्थान पर आने का निमंत्रण भी दिया।
आज दिग्विजय राठी दिल्ली में होने वाली ईसीएल क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए दिल्ली जाते समय पंचकूला सेक्टर 20 में स्थित अपने ऑफिस में पहुंचे। दिग्विजय राठी ने बताया कि पिछले 2 साल के अंतराल हिंदुस्तान के तीन बड़े रोडीज, स्प्लिट्सविला, बिग बॉस और एक शो अबू धाबी में सोनू सूद के साथ करने के बाद उनको जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। और 24 फरवरी को टी-सीरीज पर दिग्विजय राठी द्वारा अभिनीत बेपरवाहियां गाना रिलीज हुआ, उसको भी लोगों ने बहुत पसंद किया। ऐसे ही वह आगे भी अपने फैंस की खुशी के लिए कार्य करते रहेंगे अभी 2 मार्च से 16 मार्च तक दिल्ली में ईसीएल क्रिकेट लीग के मैच होंगे। उसमें दिग्विजय राठी दिल्ली डायनेमिक टीम के उप कप्तान हैं। दिग्विजय राठी ने अपने फैंस को कहा कि आप अपने कम पर ध्यान दें, मेहनत और लगन से ही आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →