फेसबुक फ्रेंड ने की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या, रोहतक एडीजीपी ने किया खुलासा;
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 03 मार्च – हिमानी नरवाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रोहतक में आज प्रेस कांफ्रेंस कर एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया कि हिमानी नरवाल की हत्या उसी के फेसबुक फ्रेंड सचिन ने की थी। हत्या के बाद उसने शव को अटैची में भरकर ठिकाने लगाया।
फेसबुक फ्रेंड बना कातिल
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय आरोपी सचिन, जो झज्जर जिले के खेरमपुर गांव का निवासी है और दो बच्चों का पिता है, पिछले एक साल से हिमानी का फेसबुक फ्रेंड था। 27 फरवरी की रात 9 बजे वह हिमानी के घर आया और रात वहीं रुका। 28 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें सचिन को भी कुछ चोटें आईं। गुस्से में आकर सचिन ने हिमानी के हाथ-पैर चुन्नी से बांध दिए और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
अटैची में शव भरकर किया ठिकाने
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के शव को अटैची में भरकर छिपाने की योजना बनाई। उसने पहले हिमानी की स्कूटी से उसकी अंगूठी, चेन, मोबाइल और लैपटॉप को झज्जर में एक दुकान पर छिपाया। फिर 28 फरवरी की रात 10 बजे वह दोबारा लौटा और शव को ऑटो में रखकर दिल्ली बाईपास पहुंचा। वहां से बस में शव को लेकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गया।
एसआईटी गठित कर आरोपी को पकड़ा
एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने 8 विशेष जांच टीमें (एसआईटी) गठित की थीं। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट ने दी 3 दिन की पुलिस रिमांड
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और 7 दिन की रिमांड मांगी। हालांकि, कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड दी। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी
गौरतलब है कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं। उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लिया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रहीं।
परिजनों ने दी अंतिम विदाई
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद हिमानी के शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हिमानी की हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है, और लोग अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →