जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान--ईवीएम में कैद हुआ तीनों नगर पालिका के प्रधान व पार्षद पद के कुल 180 उम्मीदवारो का भाग्य
-तीनों नगर पालिका में हुआ अनुमानित 77. 5 प्रतिशत मतदान :-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति
-महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ किया मतदान
बाबूशाही ब्यूरो
कैथल, 2 मार्च। निकाय चुनाव में जिला के तीन नगरपालिका सीवन, कलायत व पूंडरी में रविवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तीनों नगर पालिका में चुनाव लड़ रहे प्रधान व पार्षद पद के कुल 180 उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका परिणाम 12 मार्च को मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिला की तीनों नगर पालिका में 45 हजार 102 मतदाता हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। ई डेशबोर्ड के अनुसार जिला में शाम 6:30 बजे तक 34956 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसका अनुमानित प्रतिशत 77.5 हुआ। कलायत नगर पालिका में 11480 मतदाताओं ने ( 78.8 प्रतिशत), पूंडरी नगर पालिका में 11595 मतदाताओं ने (74.1 प्रतिशत), सीवन नगर पालिका में 11881 मतदाताओं ने ( 79.8 प्रतिशत) मतदान किया।
कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां पर जिला प्रशासन द्वारा सभी ईवीएम को जमा किया गया।
बॉक्स
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया सभी 48 मतदान केंद्रों को दौरा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने सभी 48 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव प्रकिया का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं तथा मत प्रतिशत आदि के बारे जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान को संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी। तीनों नगर पालिकाओं में 16-16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ है।
बॉक्स : चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में एसडीएम एवं कलायत आरओ अजय हुड्डा, कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम एवं सीवन आरओ कैप्टन प्रमेश कुमार व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका रही।
वहीं चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया, पुलिस पर्यवेक्षक धारणा यादव तथा खर्च पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। तीनों नगर पालिकाओं में कुल 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 21 सुपरवाइजर तथा 263 पोलिंग स्टाफ सहित अन्य स्टाफ लगाया गया था। चुनाव की पूरी निगरानी रखी गई तथा समय-समय पर विभागों के उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर शांति पूर्ण, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →