‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ का तीसरा दिन: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के बाद 70 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो तस्कर गोलीबारी के बाद काबू
— दिनभर चली कार्रवाई के दौरान 48 एफआईआर दर्ज, 4.63 किलो हेरोइन, 1.32 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
— पुलिस टीमों ने पंजाब की आठ जेलों में की तलाशी
— मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस, पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
— पंजाब पुलिस द्वारा नशों के घातक प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किए जा रहे हैं कार्यक्रम
चंडीगढ़, 3 मार्च:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेश से नशों की बुराई को पूरी तरह खत्म करने के उद्देश्य से चलाई गई मुहिम "युद्ध नशों के विरुद्ध" के तीसरे दिन, पंजाब पुलिस ने सोमवार को राज्यभर में 48 एफआईआर दर्ज करने के बाद 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो तस्करों को गोलीबारी के बाद पकड़ा गया। इस तरह, मात्र तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 403 हो गई है।
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 4.63 किलो हेरोइन, 500 ग्राम गांजा, 100 ग्राम अफीम, 1548 नशीली गोलियां/टीके और 1.32 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है।
यह ऑपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर चलाया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आगामी तीन महीनों में पंजाब को पूरी तरह नशामुक्त राज्य बनाने का निर्देश दिया है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी गठित की है।
विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने और जानकारी साझा करते हुए बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को आरोपी जगतार सिंह और अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 1 किलो आईसीई (मेथामफेटामाइन) और 1.4 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई थी।
जगतार सिंह के खुलासे के बाद, जब पुलिस टीम उसे बरामदगी के लिए बताए गए स्थान पर ले जा रही थी, तो उसने डिफेंस ड्रेन, अटारी के पास पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इस कारण पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें आरोपी की दाहिनी टांग घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को दोबारा पकड़ लिया गया और तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने आगे बताया कि एक अन्य ऑपरेशन के दौरान, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाम गार्डन कॉलोनी के पास हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद, अमृतसर के फेजपुरा के कुख्यात नशा तस्कर साहिल उर्फ नीला को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीमें आरोपी का पीछा कर रही थीं, तो उसने पुलिस टीमों पर गोलीबारी की, जिसके चलते पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की।
विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, पुनर्वास और रोकथाम (ई डी पी) – लागू की गई है। इसी नीति के ‘रोकथाम’ पहलू के तहत, पंजाब पुलिस द्वारा नशों के घातक प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करने और नशों के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों का सहयोग प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि रविवार को सभी 28 पुलिस जिलों में 137 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जागरूकता शिविर, सेमिनार और सार्वजनिक बैठकें शामिल थीं।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा जेलों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश की आठ अलग-अलग जेलों – केंद्रीय जेल पटियाला, नई जेल नाभा, ओपन जेल नाभा, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मानसा और रूपनगर जिलों की जेलों में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा, "हमारी पुलिस टीमों ने जेल परिसरों में बैरकों, रसोई और शौचालयों सहित हर कोने की पूरी तरह से तलाशी ली है।"
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →