Himachal News: हिमाचल में 9 मार्च को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे 20 हजार प्राथमिक शिक्षक, जानें क्या है वजह
बाबूशाही ब्यूरो, 03 मार्च 2025
शिमला। प्रदेश के 20 हजार प्राथमिक शिक्षक 9 मार्च को उपमंडल स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक एक शिक्षा निदेशालय गठित करने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं।
इसे लेकर रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों को अवगत करवाया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने 19 फरवरी को प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसमें 10 दिन के भीतर प्राथमिक शिक्षक संघ को यह विश्वास दिलाने का आग्रह किया था कि निदेशालय पुनर्गठन करते समय पूर्व प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा की 8 कक्षाओं के लिए अलग निदेशालय गठित किया जाएगा, परंतु सरकार और शिक्षा विभाग इस विषय पर एकतरफा आगे बढ़ रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ को इस विषय पर कोई विश्वास नहीं दिलाया गया।
संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि 9 मार्च को पूरे प्रदेश के सभी उपमंडलों में प्रस्तावित रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब पूरे प्रदेश के सभी उपमंडलों में 9 मार्च को समस्त प्राथमिक शिक्षक रोष प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश के समस्त 20 हजार प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →