Himachal Crime News : बल्दवाड़ा के नरोला में कार सवार युवकों से चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो, 16 जनवरी 2025
सरकाघाट (मंडी)। बल्द्वाडा के अंतर्गत पुलिस थाना हटली के थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा और उनकी टीम की अगुवाई में सरकाघाट-घुमारवीं हाइवे पर अप्पर नरोला में नाका लगाकर आने–जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान घुमारवीं की तरफ से एक मारुती स्विफ्ट कार एचपी 28-A-7165 को रोका जिसमे दो युवक सवार थे।
पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मचारियों को दोनों व्यक्तियों की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं तो पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4.64 ग्राम चिट्टा /हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों में कार चालक की पहचान रोहित राणा (25) पुत्र विद्यासागर वार्ड नंबर 3 जमसाई नगर परिषद सरकाघाट और परिचालक सीट पर बैठे निर्दोष ठाकुर (23) पुत्र विनोद कुमार गांव खरोह (लाका) डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस थाना हटली में दोनों युवकों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →