Himachal TMC Raging Case : हिमाचल के टांडा में जूनियर को पीटने वाले प्रशिक्षु डाक्टर को 1.80 लाख जुर्माना, 18 महीने के लिए कालेज से बाहर
टीएमसी में होली खेलते जूनियर प्रशिक्षु डाक्टर पर चाकू से किया था हमला
बाबूशाही ब्यूरो
टांडा (कांगड़ा) 20 मार्च 2025 । डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में 14 मार्च को होली के दिन जूनियर 2022 बैच के एमबीबीएस डाक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न अंतिम वर्षीय प्रशिक्षु डाक्टर को एक लाख 80 हजार रुपए जुर्माना तथा 18 महीनों के लिए कालेज से निष्कासित कर दिया है।
बुधवार को प्रोफेसर और प्रमुख ईएनटी, सह-सदस्य सचिव, एंटी रैगिंग कमेटी, मुख्य वार्डन, वार्डन मुख्य छात्रावास मैनेजर, प्रोफेसर और प्रमुख एनेस्थीसिया की समिति से एक जांच रिपोर्ट सौंपी तथा कमेटी ने मामले की जांच की। वहीं हमला करने वाले को जुर्माना सात दिनों के भीतर टांडा मेडिकल कालेज की बैंक शाखा में जमा करना होगा, अन्यथा जुर्माने में 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
बता दें कि 14 मार्च को होली खेलते समय दोपहर करीब एक बजे टीएमसी के बास्केटबाल कोर्ट में 4 से 6 इंच लंबे चाकू या खुखरी से पीड़ित जूनियर 2022 बैच के एमबीबीएस डाक्टर पर उसके ही सीनियर 2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न अंतिम वर्षीय प्रशिक्षु डाक्टर ने हमला कर घायल कर दिया था और फिर मारने की धमकियां भी दी थीं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →